नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आज भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम की सीमेंट कंक्रीट से 15 फुट ऊंची निर्मित प्रतिमा का अनावरण सुनिता शर्मा (सहायक आयुक्त) नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस प्रतिमा का सृजन प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना की अभिप्रेरणा व उपप्राचार्य रजनीश कुमार सिंह के प्रोत्साहन से गिरधारी लाल (कला शिक्षक) के निर्देशन में कुमारी संध्या, तसम आदित्य, ध्रुव छत्रवाल, घनश्याम, मयंक, परमजीत, उज्ज्वल, अंशु, दिलशांत, हिमांशु, दीपेश, नितिन, नितिन कुमार, जैस्मिन ने 31 जनवरी को पूर्ण किया।
इस अवसर पर अन्य शिक्षकवृन्द उपस्थित थे
इस अवसर पर सुदेश कुमारी, सरला यादव, संगीता मिश्रा, विक्रम सिंह, पूजा, दयाराम, लख्मीचन्द, उषा रानी आदि शिक्षकवृन्द उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील
ये भी पढ़ें : 5 फरवरी को शुरू होने वाली कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त गिरदावरी में होगा सरसों के नुकसान का आकलन
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook