Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Nirvachan Aayog, प्रवीण वालिया, करनाल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटारे के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। इस नम्बर पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी। आमजन इस नंबर पर अपनी शिकायत दे सकते हैं तथा अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होता है। चुनाव में अपने विवेक से बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब या अन्य पारितोषिक वस्तु वितरण, मुक्त में भोजन परोसना रिश्वत की श्रेणी में आता है।

रिश्वत देना या स्वीकार करना दंडनीय अपराध है, जिसमें एक वर्ष तक का कारावास और जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों व चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रलोभन संबंधी वस्तुओं के आवागमन की निगरानी हेतु उड़नदस्ते व निगरानी टीमों की रिश्वत संबंधी घटना की सूचना जिला में स्थापित नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1950 पर दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: MP Sanjay Bhatia: करनाल के रण में मनोहर के सारथी बनेंगे संजय

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया