• रामायण के एक-एक संसर्ग में संस्कारों को जीवित रखने के लिए प्रेरित किया जाता है – राकेश मेहता

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Milap and Sita Haran, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रामलीला परिषद के राजाराम पालड़ी रंगमंच पर भरत मिलाप व सीता हरण की अदभुत लीला के मंचन के दौरान रावण द्वारा आकाश मार्ग से मां सीता को वायु मार्ग से ले जाने के हैरतअंगेज दृश्य को देख कर अपार जनसमूह ने जमकर तालियां बजायी। इतना ही नहीं सीता हरण के समय मां जानकी का आकाश में ही गाया गया विरह गीत भी काफी चर्चा का विषय रहा। बता दें कि हरियाणा प्रदेश की किसी भी रामलीला में आकाश मार्ग से पुष्पक विमान में सीता हरण का दृश्य नहीं दिखाया जाता।

इस अवसर पर जिला गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता व समाजसेवी नवीन राव मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे। राकेश मेहता व नवीन राव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। रामलीला का मंचन देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का आना इस बात का प्रमाण है कि लोग आज भी अच्छी चीज देखना पसंद करते हैं। रामायण के एक-एक संसर्ग में संस्कारों को जीवित रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। उक्त उदगार अधिवक्ता राकेश मेहता ने रामलीला प्रांगण में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रकट किए।

नवीन राव ने कहा कि सनातन धर्म में प्रत्येक घर में रामायण का पाठन करना संस्कारों को जीवित रखना है। रावण के अभिनय में दिनेश मेहता और सीता के अभिनय में पंकज यदुवंशी के संवादों ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। सीता हरण के पश्चात भगवान राम का सीता के विरह में रुदन से भरा दृश्य देख दर्शकों की आंखें नम हो गई। राम के अभिनय में रवि सैनी, लक्ष्मण के अभिनय में चन्द्रमोहन, खर-दूषण के लक्की यादव पुनीत भारद्वाज, अगस्त्य ऋषि के कमल, शबरी के अभिनय में सतीश गौड़ को दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि राकेश मेहता व नवीन राव को दयाशंकर तिवाड़ी, अनिल कौशिक, दिनकर बोहरा, अमित मिश्रा, सुरेश पंचोली, सोहन टैनी, अनिल सेठ, सुशील बिढ़ाट ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चेतनप्रकाश गौड़, घीसाराम सैनी, अनिल सरपंच, जयप्रकाश मिश्रा, भूषण गोयल, मुकेश झूकिया, जुगल राजस्थानी, रामचन्द्र जांगड़ा, अशोक जांगड़ा, सुरेश मक्कड़, सुरेश लावणिया, शरद कनौड़िया, राजेन्द्र पोपली, राजेश बोहरा, नीरज तिवाड़ी, साहिल अरोड़ा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook