Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इंफाल से शुरू

0
204
Bharat Jodo Nyay Yatra
मणिपुर की राजधानी इंफाल में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के आगाज के मौके पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Jodo Nyay Yatra, इंफाल: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में मणिपुर की राजधानी इंफाल से रविवार को शुरू हो गई। व्यापक जनसंपर्क के मकसद से आरंभ की गई इस यात्रा के आगाज से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण किया। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे। यात्रा से पहले राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबा में खोंगजोम युद्ध स्मारक का दौरा किया। यात्रा के दौरान राहुल व अन्य कांग्रेस नेता, अगले 67 दिन में 110 जिलों से होकर गुजरेंगे। इसके तहत मुंबई पहुंचने तक कुल 6,700 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने की योजना बनाई गई है। मणिपुर पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।

पंचक में ही शुरू हो रही यात्रा : कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा , पार्टी के जो नेता राम मंदिर के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें कम से कम पता होना चाहिए कि पंचक की शुरुआत हो गई है और यह 18 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता, लेकिन यह यात्रा पंचक में ही शुरू हो रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि भगवान राहुल गांधी और इस यात्रा को अपना आशीर्वाद दें।

60 साल में कितने कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों ने उत्तर पूर्व का दौरा किया

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा राहुल गांधी मणिपुर से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन बीते 60 सालों को अगर पीएम मोदी के 9-10 सालों से तुलना करें तो कांग्रेस के कितने प्रधानमंत्रियों ने उत्तर पूर्व का दौरा किया? पीएम मोदी बीते नौ सालों में 60 बार वहां जा चुके हैं।

मंत्री कर चुके हैं 400 से ज्यादा दौरे

नलिन कोहली ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री 400 से ज्यादा दौरे कर चुके हैं। इंटरनेट, हाइवे, एयरपोर्ट, रेलवे का निर्माण तेज रफ्तार से हो रहा है। उत्तर पूर्व में 9 एयरपोर्ट से बढ़कर 17 हो गए हैं। 100 सालों के बाद नगालैंड में दूसरा रेलवे स्टेशन खुला है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.