Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Jodo Nyay Yatra Assam, गुवाहाटी: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के काफिले पर असम के लखीमपुर में हमला किया गया है। कांग्रेस ने अपने आफिसियल हैंडल पर यह जानकारी दी है। पार्टी की ओर से जारी वारदात के वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स यात्रा के पोस्टर फाड़ रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के गुंडों ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।
- कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कायराना और शर्मनाक हरकत : कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कायराना और शर्मनाक हरकत दिखाती है कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिल रहे प्यार और जनसमर्थन से बीजेपी कितना डरी हुई है। उनका कहना है कि मोदी सरकार और उसके इशारों पर चलने वाले असम के मुख्यमंत्री अच्छी तरह समझ लें कि यह भारत की यात्रा है, अन्याय के खिलाफ न्याय की यात्रा है और इसे कोई शक्ति नहीं रोक सकती। न्याय का हक मिलने तक यात्रा जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था, यात्रा को सुरक्षा नहीं दी जाएगी
बता दें कि एक दिन पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था कि कांग्रेस की न्याय यात्रा को सुरक्षा नहीं दी जाएगी और यात्रा को शहर से नहीं जाने देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में बीजेपी ने देश की जनता को संविधान की ओर से मिले हर अधिकार और न्याय को मिटाने की कोशिश की है। बीजेपी लोगों की आवाज दबाना चाहती है।
यह भी पढ़ें:
- Amit Shah Announcement: म्यांमार से सीमा पर बंद होगी बेरोकटोक आवाजाही, बांग्लादेश की तर्ज पर होगी बाड़बंदी
- Ram Name Gifts: मार्केट में राम नाम की चीजों की बिक्री का बूम, लक्ष्य के पार जाएगा कारोबार
- Modi South Visit: प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में रंगनाथस्वामी व रामनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना
Connect With Us: Twitter Facebook