- भारत जोड़ो अभियान को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की सामूहिक बैठक
- लोकसभा चुनावों में तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए किया आह्वान
Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Jodo Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: विभिन्न सामाजिक संगठनों की सामूहिक भारत जोड़ो अभियान की बैठक आज दिनांक 24 फरवरी को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में सम्पन्न हुई, जिसमें देश के लोकतंत्र, स्वायत्त संस्थाओं को बचाने व आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में तानाशाह सरकार के खिलाफ सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व सिविल सोसायटी को एकजुट होकर लड़ने के लिए आह्वान किया।
भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय मीडिया व कम्युनिकेशन प्रभारी संदीप यादव के साथ सभी सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के बारे में गांव-गांव जाकर बताएंगे।
संदीप यादव ने कहा गांव-गांव में किसान न्याय सम्मेलन, युवा न्याय सम्मेलन, महिलाएं न्याय सम्मेलन, आर्थिक न्याय सम्मेलन व सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के साथ वादा करके हुई वादा-खिलाफी के बारे में जागरूक करेंगे। आज क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं, किसान MSP की मांग कर रहा है। कभी किसानों को फसल ऑनलाइन कराने के लिए लाइन में लगाया जाता है, कभी फसल बेचने के लिए लाइन में लगाया जाता है तो कभी खाद के लिए लाइन में लगाया जाता है। मोदी सरकार ने अग्निवीर स्कीम लाकर क्षेत्र के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, जहां गांव-गांव में बच्चे फौजी बनने का सपना देखते थे, वहां आज कोई भी बच्चा फौज में नहीं जाना चाहता। परिवारिक वह क्षेत्र है, जहां पर हर युद्ध में यहां के वीरों की शौर्य गाथा है, लेकिन युवा विरोधी मोदी सरकार ने युवाओं के सपने को चकनाचूर कर दिया।
भारत जोड़ो अभियान व सभी सामाजिक संगठनों में समाज के हर व्यक्ति से आह्वान किया कि 2024 में देश बचाने के लिए, युवाओं के भविष्य के लिए, किसानों के भविष्य के लिए आगे आएं और जागरूक नागरिक के तौर पर अपना योगदान दें और इस तानाशाह मोदानी सरकार को रोकें
डॉ. तरुण यादव पूर्व पार्षद ने कहा, आज जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर देश के संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है, देश के लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। आज मोदी सरकार देश के लिए और हर जिम्मेदार व्यक्ति के लिए उसके सपनों का भारत की तस्वीर को धूमिल कर रही है। पूरे देश में मदर ऑफ डेमोक्रेसी के नाम से जाने जाने वाले भारत की तस्वीर धूमिल होती जा रही है।
आज की बैठक की अध्यक्षता कामरेड दलिप एवम् संदीप यादव ने की। बैठक में डॉ. तरुण यादव पूर्व पार्षद, डॉ. ब्रह्मप्रकाश, संजय रिवासा, छोटू मिस्त्री, महेन्द्र थानेदार, हरीओम, प्रवीण, नितेश सिसोठ उनके साथ अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
- Kashmiri Activist Yana Mir: मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में आजाद हूं, सुरक्षित हूं, मुझे कभी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा
- Kisan Andolan Day 12: संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 तक टाला ‘दिल्ली चलो मार्च’, पुलिस से झड़पें
Connect With Us: Twitter Facebook