Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Jansamvad Sankalp Yatra,करनाल, 30 नवंबर ,इशिका ठाकुर : वीरवार को करनाल के गांव रायसन के सामुदायिक केन्द्र में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के तहत कार्य का आयोजन किया गया। इसमें इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर की गरिमामई उपस्थिति रही। इस मौके पर मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल और हेल्प डेस्क का अवलोकन किया गया। गांव की तरफ से मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को पगड़ी व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी को संकल्प शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश वीसी के माध्यम से देखा व सुना।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने उपस्थित ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्टï्रव्यापी आउटरिच पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चत करना है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गो विशेषकर वंचित वर्गो तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी किन्ही कारणों से वंचित रह गए है, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं व महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्घावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उसका पंजीकरण किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी रहने के लिए कम से कम एक ठीक ठाक मकान अवश्य होना चाहिए। इसलिए मकान की मरम्मत के लिए डॉ० बी०आर० अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है, इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें उन सभी वर्गो के परिवारों को शामिल किया है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये तक है। इस योजना के तहत 66 हजार से अधिक लाभार्थियों को 370 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मकान दिए जा रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 60 हजार से अधिक मकान बनवाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 56 हजार रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रूपये तक का ब्याजरहित ऋण दिये गए है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक की आयु के 84 लाख 81 हजार बैंक खाता धारकों का दुर्घटना मृत्यु जोखिम कवर बीमा किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित ना रहे, इसके लिए आयुष्मान भारत चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमें अंत्योदय परिवार को पांच लाख रूपये तक का सालाना मुफ्त ईलाज उपलब्ध करवाया जाता है। अब तक कुल 87 लाख आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड बनाये जा चुके है। इस योजना से प्रदेश में 8 लाख 50 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रूपये के क्लेम दिए जा चुके है।

इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में नीलोखेड़ी विधानसभा में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरीब का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को लगभग 9 लाख 56 हजार रसोई गैस कनैक्शन दिए है, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्चतर में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए बारहवीं कक्षा तक मुफ्त पुस्तके, वर्दी व लेखन सामग्री देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राईवेट विद्यालयों में पढऩे का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से चिराग के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रूपये से कम वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। उस अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों में भर्ती में 5 अतिरिक्त अंक दिये जाते है, जिनका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है।

प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित:-

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमश: ओम्मी देवी, सिमरण और कुनाल को सम्मानित किया गया। पेंटिंग में पहला स्थान प्राप्त करने वाली दिपांशी, द्वितीय अंजली व तृतीय रितु तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे वरूण, द्वितीय आशू तथा तृतीय आरजू शामिल है। इसके अलावा गांव के ही कबड्डïी खिलाड़ी अनिकेत और अग्रिवीर परीक्षा पास करने वाले निशान को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दयानगर की बबीता तथा रायसन की श्वेता को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन मौके पर ही दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, एसडीएम अनुभव मेहता, बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, सरपंच संदीप सिंह, भाजपा नेत्री मीना चौहान, मंडलाध्यक्ष कर्मबीर शर्मा, महामंत्री महेन्द्र राणा, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र, मा० रमेश अरोड़ा, एससी मोर्चा मंडलाध्यक्ष इंद्र मैहला, अश्वनी कुमार, प्रमोद राणा, सुनीता, रमेश कुमार,जोगिन्द्र राणा, बलबीर सिंह सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Drinking Water In Winter : अगर आप सर्दियों में पीते हैं कम पानी तो इन बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं

यह भी पढ़ें  : LIC Jeevan Utsav’ scheme : जीवनभर आय और जोखिम कवर करेगी एलआईसी की ‘जीवन उत्सव’ योजना : एसके आनंद

Connect With Us: Twitter Facebook