मनोज वर्मा, कैथल:

कई दिनों से चिलचिलाती धूप और तपती लू के थपेड़ों से आमजन को राहत देने के लिए भारत अस्पताल द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई। अस्पताल के डॉक्टर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जसमेर, डेंटल सर्जन डॉक्टर जे एन वर्मा तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजीत अहलावत सहित अस्पताल में स्थित वीर मेडिकोज के सुभाष कथूरिया व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर उन्हें गर्मी से राहत दिलाई। रोगियों को अपने उपचार से नई जिंदगी देने वाले डॉक्टर धरती पर भगवान के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन इन चिकित्सकों ने अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए आमजन को गर्मी से निजात दिलाने की तरफ महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह वास्तव में प्रभु की सच्ची आराधना के तुल्य है।

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook