Bharat Brand: योजना के तहत 23 अक्टूबर से मिलेगा सस्ता, आटा, चावल व दालें

0
161
Bharat Brand: योजना के तहत 23 अक्टूबर से मिलेगा सस्ता, आटा, चावल व दाल
bharat-brand-under-the-scheme-flour-rice-and-pulses-will-be-available-at-cheaper-rates-from-october-23

Bharat Brand Second Phase, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार की लोगों को सस्ते चावल, दालें व आटा उपलब्ध करवाने की ‘भारत ब्रांड’ (Bharat Brand) योजना का दूसरा चरण 23 अक्टूबर यानी कल से शुरू होगा। केंद्रीय खाद्य मंत्री (Union Food Minister) बुधवार को इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इसके बाद लोगों को सस्ते चावल,आटा व दालें मिल सकेंगी।

दूसरे चरण में दो नई दालें शामिल की जाएंगी

यह योजना पिछले वर्ष शुरू हुई थी और इस वर्ष यह जून तक चली थी। केंद्र सरकार का यह कदम लगातार बढ़ती खाद्य वस्तुओं महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत देने वाला हो सकता है। ‘भारत ब्रांड’ योजना का मुख्य मकसद आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाना है। इसके तहत सरकार सस्ते दामों पर आटा, चावल, दाल आदि रोजमर्रा की जरूरतों का सामान आम जनता को उपलब्ध करवाती है। दूसरे चरण में दो नई दालों को शामिल किए जाने का प्लान है।

10 दिन में पूरे देश में लागू करने का प्लान 

उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसारनेफेड (Nafed), एनसीसीएफ (NCCF) और सेंट्रल स्टोर्स (Central stores) से खाद्य सामग्री खरीदी जा सकेगी। फिलहाल एनसीसीएफ वैन के जरिए देश के 4 राज्यों में सस्ते दामों पर लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया कराया जाएगा। आने वाले 10 दिन में पूरे देश में ये वैन सेवाएं शुरू की जाएंगी।

सरकार पर भी महंगाई की मार

सरकार स्वयं महंगाई से नहीं बच पाई है। इसी कारण दालों के अलावा आटा और चावल के दामों में सरकार द्वारा इस बार थोड़ी वृद्धि की गई है। केेंद्रीय उपभोक्ता मामलो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि भारत ब्रांड के तहत बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं के भाव पिछली बार से इस बार  थोड़े ज्यादा होंगे। नए आदेश के तहत ‘भारत चावल’ और ‘भारत आटा’ के खुदरा मूल्य को संशोधित किया जा रहा है।

दाल, आटा-चावल के नए और पुराने रेट

नए आदेश के तहत 10 किलो ‘भारत चावल’ का पैकेट 340 रुपए (प्रति किलो 34) तय किए गए हैं, जो मौजूदा दर से करीब 17.24 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं 10 किलो ‘भारत आटा’ 300 रुपए (प्रति किलो 30) में मिलेगा। यह वर्तमान की कीमत से लगभग 9.09 प्रतिशत अधिक है। चने की दाल 70 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी।

पहले चना दाल की कीमत 65 रुपए प्रति किलो थी। एक किलो चना साबूत 58 रुपए में मिलेगा। मसूर की दाल 89 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध होगी। वहीं एक किलो मूंग दाल 107 रुपए में मिलेगी। साबूत मूंग दाल 93 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। बता दें कि बाजार में चावल व आटे के दाम मौजूदा समय में इससे काफी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें : Bomb Threats To Flights: एयर इंडिया व इंडिगो सहित तीस फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी