Bharat Bandh on 20th July : जैन साधुओं पर हमले के विरोध में भारत बंद 20 को

0
258
जैन साधुओं पर हमले के विरोध में भारत बंद 20 को
जैन साधुओं पर हमले के विरोध में भारत बंद 20 को
  • कर्नाटक में जैन मुनि की नृशंश हत्या शर्मनाक
  • करनाल में जैन समाज ने की अपील सभी रखें अपने कारोबार बंद

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Bandh on 20th July, करनाल,19 जुलाई (प्रवीण वालिया):
कर्नाटक में जैन मुनि का अपहरण कर उनकी नृशंश हत्या और जैन साधु साध्वियों पर बढ़ते हमले और बेलगाम गति से चलते वाहनों का शिकार होने वाले जैन साधु संतों साध्वियों की मौत की बढ़ती घटनाओं से समूचे जैन समाज में रोष व्याप्त है। इसी को प्रदर्शित करने के लिए जैन समाज ने पूरे देश में विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

जैन समाज ने 20 जुलाई को सभी कारोबार बंद करने की अपील की

इस निर्णय के तहत जैन समाज ने सभी सजतीय सधर्मियों और समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों से 20 जुलाई को सभी कारोबार बाजार प्रतिष्ठान उद्योग बंद करने की अपील की है। हरियाणा में भी जैन समाज के अलग अलग संगठन साधु संघ मुनि संघ मिलकर इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। देश के विभन्न भागों की तर्ज पर करनाल में दिगंबर श्वेतांबर, स्थानक तथा मंदिर वासी संगठन मिलकर 20 जुलाई को भारतबंद का आह्वान कर रहे है । करनाल में इस मुहिम को व्यापक समर्थन मिल रहा है। करनाल में जैन समाज की संयुक्त समिति इस पर काम कर रही है ।

करनाल में दिंगंबर जैन समाज के प्रधान बीरेश जैन, एसएस जैन सभा के अशोक जैन, नवीन जैन एससी जैन गौतम जैन, सुरेंद्र जैन, रतन जैन, बीरेंद्र कुमार जैन अजय जैन रमन जैन के साथ सकल जैन समाज मिलकर बीस को प्रस्तावित मुहिम के लिए समर्थन जुटा रही है। नवीन जैन ने बताया कि जैन समाज अंहिसक समाज है। जिस तरह मुनियों पर हमले बढ़ रहे हैं। वह चिंताजनक बात है।

यह भी पढ़ें : Aerial Firing Yamunanagar : यमुनानगर के मॉडल टाउन में दो गुटों में विवाद, दोनों गुटों ने की हवाई फायरिंग

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook