Birth Anniversary Of Maharaja Ajmeed की जयंती के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन

0
112
Birth Anniversary Of Maharaja Ajmeed
Aaj Samaj (आज समाज),Birth Anniversary Of Maharaja Ajmeed,पानीपत: पानीपत विज्ञप्ति स्वर्णकार सभा 2 द्वारा महाराजा अजमीढ़ की जयंती के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम किले के पास स्वर्णकार धर्मशाला में प्रधान संजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेयर अवनीत कौर, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह व सीटीएम राजेश सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि महाराजा अजमीढ़ देव धर्म-कर्म में विश्वास रखते थे, और उन्हें खिलौने और आभूषण बनाने का बेहद शौक था। शौक के चलते वह कई तरह के बर्तन और आभूषण बना उन्हें प्रियजनों को भेंट किया करते थे। उनके इसी शौक को उनके वंशजों ने आगे बढ़ाकर व्यवसाय के रूप में अपना लिया। तभी से वे स्वर्णकार के रूप में जाने गए और आज तक आभूषण बनाने का यह व्यवसाय उनके वंशजों द्वारा जारी है। इस अवसर पर निशांत सोनी, दर्शन लाल वधवा, रमेश वर्मा, सुशील भराड़ा आदि मौजूद रहे।