पठानकोट,
Bhandara Organized On Father’s Birthday:जिला व्यापार मंडल पठानकोट के कैबिनेट सदस्य प्रिंस गुप्ता ने आज अपने पिता तिलक राज गुप्ता की जन्म दिन उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन मलिकपुर में किया, जिसमें व्यापार मंडल के जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता अपनी टीम सहित उपस्थित हुए।
पिता की लम्बी आयु तथा अच्छे स्वस्थ्य की कामना करते हुए किया भंडारे का आयोजन (Birthday On Father’s )
मौके पर जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने प्रिंस गुप्ता के कार्यां की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परिवार हमेशा ही समाज व व्यापार हित कार्यां में अग्रणी रहा है। अपने पिता की लम्बी आयु तथा अच्छे स्वस्थ्य की कामना करते हुए उन्होंने इस भंडारे का आयोजन किया गया, जिसके लिए जिला व्यापार मंडल पठानकोट भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता है।
जिला व्यापार मंडल की और से शुभकामनाएं (Bhandara organized on father’s birthday)
मौके पर जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, गगन ठाकुर, मनोज अरोड़ा, जतिन्द्र जीतू, केवल शर्मा, तथा अश्विनी शर्मा, ने तिलक राज गुप्ता को बुके देकर सम्मानित भी किया।
Read Also: Holi Special 2022: आखिर होली पर क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े? ज्यादातर लोगों को नहीं पता पीछे की वजह