- कुश्ती प्रतियोगिता में कैटेगरी वाइज दिया जाएगा ईनाम : सतपाल शर्मा
मनोज वर्मा,कैथल:
देवी मंदिर काकौत में विशाल भंडारे और भार-कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कल 5 अप्रैल को किया जा रहा है। सतपाल शर्मा ने बताया कि सुबह 10:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा( जिसमें गांव काकौत व आसपास के क्षेत्र के सभी श्रद्धालु व ग्रामीण प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे देवी मंदिर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों को प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। सतपाल शर्मा ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में कैटेगरी वाइज ईनाम भी दिया जाएगा और यह प्रतियोगिता लडक़ा व लडक़ी (दोनों) के लिए करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 28 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम इनाम 500 तथा द्वितीय 200 रुपये है, 34 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 500 व द्वितीय ईनाम 200 रुपये है, 40 किलोग्राम भारवर्ग में 1100 रुपये प्रथम पुरस्कार व 500 रुपये द्वितीय पुरस्कार लड़कियों के लिए रखा गया है। इसके साथ-साथ 26 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम इनाम 500 रुपये, द्वितीय ईनाम 200 रूपये रखा है। 30 किलोग्राम भारवर्ग में 500 रुपए प्रथम पुरस्कार और 200 रुपये द्वितीय पुरस्कार है, 40 किलोग्राम भारवर्ग में 500 रूपये प्रथम पुरुस्कार व 200 रुपये द्वितीय ईनाम है, 55 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम इनाम 1100 रूपये व द्वितीय इनाम 500 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा 49 किलोग्राम भारवर्ग में 1100 रुपए प्रथम पुरस्कार और 500 रुपये द्वितीय पुरस्कार (लड़कों की कैटेगरी में) दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतू हरियाणा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन स्माइल अभियान
यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook