मात्र 60 हज़ार के लिए हुई थी भाना निवासी युवक की हत्या,हत्या करके गांव कोटडा के तालाब में फैंक दी थी लाश: Bhana Resident Youth Was Murdered For 60 Thousand

0
517
Bhana Resident Youth Was Murdered For 60 Thousand
Bhana Resident Youth Was Murdered For 60 Thousand

मनोज वर्मा, कैथल।

Bhana Resident Youth Was Murdered For 60 Thousand: कोटडा गांव के तालाब में मिली एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। दोनो आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपियों से व्यापक पूछताछ व बरामदगी के लिए न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रविवार की दोपहर प्रैसवार्ता के दौरान डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि, पूंडरी थाना में पुलिस को दी शिकायत अनुसार भाणा निवासी सुमन ने बताया कि, उसका भाई सुरेश अविवाहित था और गांव में ही रहता था। जो सुरेश गांव के ही जसविंद्र की गाडी पर ड्राईवरी करता था।

Read Also: हकेवि आवास कल्याण संघ ने मनाया होली का उत्सव: Hakevi Awas Kalyan Sangh Celebrated The Festival Of Holi

60 हजार रुपए चोरी करने का आरोप (Murdered For 60 Thousand)

जसविंद्र ने कुछ महीने पहले उसके भाई पर 60 हजार रुपए चोरी करने के आरोप लगाए थे और उसके भाई के साथ मारपीट भी की थी। 17 मार्च को वह अपने ससुराल से अपने घर भाना में आई थी। तो उसे सुरेश वहां नहीं मिला और घर पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद जसविंद्र, रोहित व मनीष उसके घर आए और उन्होंने उसको कहा कि, अगर उन्हे सुरेश कहीं मिल गया तो वे उसे होलिका में दहन कर देगें। इस धमकी के बाद आरोपियों ने सुरेश को पकड कर उसकी पिटाई की और उसको अपने साथ ले गए थे। रात भर सुरेश का कहीं भी पता नहीं चला।

कोटडा गांव के तालाब में मिला शव (Dead Body Found In Kotda village)

18 मार्च को फाग के दिन उसके भाई का शव कोटडा गांव के तालाब में पडा हुआ मिला था। उसके भाई के शरीर पर चोटों के काफी निशान थे। जसविंद्र, रोहित, मनीष व अन्य ने उसके भाई की हत्या करके सबूत मिटाने के लिए शव को तालाब में फैंक दिया। थाना पूंडरी में उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा समेत अन्य धाराओं के तहत अभियोग अकिंत किया गया था। डीएसपी ने बताया कि, मामले की जांच थाना पूंडरी प्रबंधक एसआई शिव कुमार व स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी इंस्पैक्टर सोमबीर की सयुंक्त टीम द्वारा गहनता व तत्परता से करते हुए करते हुए एसआई बिजेंद्र द्वारा आरोपी जसविंद्र व रोहित दोनो निवासी भाणा को पाई से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के बाद गांव कोटडा के तालाब में शव फैंकना किया कबूल ( Kotda village)

प्रांरभिक पूछताछ में दोनो आरोपियो ने कबूल किया कि, सुरेश ने जसविंद्र के ट्रक से दिंसबर 2021 में 60 हजार रुपए निकाल लिए थे। बार बार रुपए मांगने के बाद भी सुरेश ने रुपए वापिस नहीं किए थे। इस बात की रजिंश रखते हुए उन्होंने सुरेश का अपहरण करके उसकी थप्पड मुक्कों व डंडे व पट्टे से पिटाई करके उसकी हत्या करना व सबूत मिटाने के लिए रात के अधेंरे में उसकी लाश को बाईक पर ले जाकर गांव कोटडा के तालाब में फैंकना कबूल किया। दोनो आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए

Read Also:  Benefits Of Radish: कब्ज काे दूर करती है मूली, और दांतों के पीलेपन से भी मिलेगा छुटकारा, मूली के और भी हैं फायदे, जानिए क्या

Read Also: पंजाबी सेवा सदन में सीनियर सिटीजन ने मनाया स्थापना दिवस: Senior Citizen Celebrated Foundation Day At Punjabi Seva Sadan

Connect With Us : TwitterFacebook