Aaj Samaj (आज समाज), Bhakra Vyas Management Board, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड की ओर से ऊर्जा संरक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली एवं हम लोग पृथ्वी को कैसे बचा सकते हैं विषय पर आयोजित होगी। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की अंतिम तिथि 28 अक्टुबर है।

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के एसोसिएट कंसलटेंट रामकुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राज्य भर से एपीसी व जिला कोऑर्डिनेटर की दो दिवसीय कार्यशाला नंगल पंजाब में आयोजित करवाई गई थी। इसमें जिला से एपीसी डा. विक्रम सिंह व जिला कोऑर्डीनेटर रमेश सोनी ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा पांचवीं से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे।

राज्य स्तर पर 50 सर्वोत्तम पेंटिंग चयनित की जाएगी तथा दोनों ग्रुपों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 30 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 20 हजार रुपए तथा दस प्रतिभागियों को 7500 रुपए के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह गतिविधि विद्यालय के यूथ एवं ईको क्लब के तत्वाधान में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें विद्यालय के यूथ एवं ईको क्लब के इंचार्ज एवं ड्राइंग अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook