प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
भाकियू चढुनी ग्रुप की एक मीटिंग गुरूवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बिलासपुर में जिला उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपुरी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में खंड़ के किसानों व चढुनी ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपुरी, प्रधान कांशीराम पिरूवाला, रमेश अहड़वाला, जरनैल सिंह संखेड़ा ने मीटिंग में कहा कि पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से लाकडाऊन में खाने पीने की वस्तुओं व डिजल पेट्रोल के दाम व मंहागई इतनी बढ़ी है। लोग अपने घरों के बिजली बिल भरने में असमर्थ है। सरकार को चाहिएं कि वह घरों के बिजली बिलों को माफ कर आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो आम आदमी पर मंहगाई की मार है। दूसरा सरकार उनके घरों से बिजली के मिटर उतारकर उन्हें बेईज्जत कर रही हैं। भाकियू इसका विरोध करती है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि बिजली विभाग के कर्मचारी किसी भी गांव में मीटर उतारने का काम किया तो भाकियू इसका डटकर विरोध करेंगी यदि विभाग न माना तो बिजली मिटर उतारने गए कर्मचारियों को बंधक बनाया जाएगा। भाकियू किसी भी गांव से बिजली के मिटर नही उतरने देंगी। कांशीराम पिरूवाला ने किसानों व आमजन से कहा कि यदि किसी गांव में बिजली विभाग की टीम मीटर उतारने आती है तो उसका डटकर विरोध करें और भाकियू को सूचित करें।
भाकियू तुरंत मौके पर पहुंचेगी और मीटर नही उतारने देंगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.