Bhajan singer Narendra Chanchal dies, PM Modi mourns: भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

0
356

नई दिल्ली। माता के भजनों से अपनी लोप्रियता प्राप्त करने वाले भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया। नरेंद्र चंचल अस्सी साल के थे और बीते कुछ समय सेवह अस्वस्थ थे। नरेंद्र चंचल के निधन पर पीएम मोदी नेशोक व्यक्त किया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!’ नरेंद्र चंचल अपने भजनों और आवाज के लिए प्रसिद्ध थे। उनके निधन पर संगीत की दुनिया के सितारों ने नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी। दलेर मेहंदी नेट्विटर पर लिखा, “यह जानकर बहुत दु:ख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यार करने वाले नरेंद्र चंचल ने स्वर्ग में रहने के लिए हमें छोड़कर चले गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हूं।”