श्री राधा अष्टमी के अवसर पर किया गया भजन संध्या का आयोजन

0
385

मिहा चैहल, बिलासपुर:

श्री राधा कृष्ण सेवा मंडल बिलासपुर के द्वारा श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर काली माता मंदिर बिलासपुर में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिला एंव पुरूषों ने भाग लिया। भजन संध्या का दीप प्रज्जवलित कर सरपंच चंद्रमोहन कटारिया ने शुभारंभ किया। श्री राधा $कृष्ण सेवा मंडल के द्वारा मुख्यातिथि चंद्रमोहन कटारिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रासाद वितरण भी किया गया। मैं नचना शयाम दे नाल भजन पर श्रदालु जमकर थिरकें। राधा कृष्ण जी की सुदंर सुदंर झांकयिा दिखाई गई जो बहुत ही मनमोहक लग रही थी। श्री राधा कृष्ण सेवा मंडल सदस्य अश्वनी मंगला, पुनित गोयल, राजीव सिंगला, संजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, राजेश गर्ग, हरीष मंहदीरत्ता, सतीष चुघ, राकेश सिंगला, कुलदीप सिंगला जोनी, अजय शर्मा, पवन काम्बोज, मन्नी, राकेश सिब्बल, सुतिक्षण, तेजिन्द्र,सचिन जिंदल आदि ने विषेश सहयोग किया।