नूंह न्यूज (आज समाज) मनीष आहूजा : सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार जिला में विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान जिला के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला में अब तक विभाग द्वारा कुल 56 गांवों में भजन पार्टियों ने सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार कर चुकी है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने सोमवार को एलबीपी करतार सिंह के नेतृत्व में खंड फिरोजपुर-झिरका के गांव बीवां तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी गजेन्द्र सिंह एंड पार्टी, गोपीचंद एंड पार्टी, सुभाष एंड पार्टी ने क्रमश : पुन्हाना खंड के गांव बीबीपुर, ब्लॉक इंडरी के गांव दुबालू में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ अनेक योजनाएं शुरू की हैं जो समाज के सबसे निचले वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करती हैं। ऐसी योजनाओं के बारे में जरूरतमंद नागरिकों को जागरूक करने का कार्य इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान किया जाएगा।
—
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.