Shri Sanatan Dharam Mandir Model Town : श्री सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन में होली उत्सव की तैयारियां जोरों पर, 24 मार्च को होगी भजन संध्या

0
172
Shri Sanatan Dharam Mandir Model Town
तरुण गांधी, प्रधान (श्री सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन)

Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sanatan Dharam Mandir Model Town,पानीपत : श्री सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का कार्यक्रम “दिव्य फाग महोत्सव” जोर शोर से मनाया जाएगा। मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च को शाम 6:30 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक भजन संध्या होगी एवं ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। उन्होंने बताया इस अवसर पर परम् पूज्य ब्रह्मचारी प्रीतमानंद महाराज (श्री धाम वृन्दावन) से और तेजस्वी दास जी महाराज (संस्थापकाध्यक्ष जीबीपीएस ट्रस्ट वृन्दावन) से मंदिर पहुंचेंगे और उनके पावन सानिध्य में होली फाग महोत्सव मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया सुप्रसिद्ध रसिक गायक रवि आहूजा ठाकुर जी के भजनों का गुणगान करेंगे। इस हेतु मंदिर के सभी सेवादारों ने अपनी अपनी सेवाएं संभाल ली है। इस कार्यक्रम में सभी नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों का भारी मात्रा में ऑर्डर किया गया है। जिससे आने वाले सभी भक्तजन फूलों की होली का भरपूर आनंद ले सके, ठाकुर जी का पंडाल बड़ा ही मनमोहक एवं आकर्षक होगा। कार्यक्रम के बाद मंदिर प्रांगन में अतुल्य लंगर प्रसाद का भी आयोजन किया गया है। मंदिर के प्रधान तरुण गांधी जी ने भक्तों से अपील की है कि वह भारी से भारी संख्या में मंदिर में पधार कर इस उत्सव का आनंद ले एवं अपने प्रिय ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेलें एवं जमकर नृत्य करें यही होली का मजा है।

Connect With Us: Twitter Facebook