भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है भैया दूज का त्योहार
Bhai Dooj (आज समाज) अंबाला: आज भारतवर्ष में भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार कार्तिक मास की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। द्वितीया तिथि शनिवार को रात्रि 8:24 बजे से प्रारंभ हो चुकी जो कि रविवार रात 10:07 बजे तक रहेगी। इसलिए उदय तिथि होने के कारण रविवार को भैया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। भाई दूज का यह त्योहार रक्षाबंधन की तरह ही भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस त्योहार को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया भी कहा जाता है। भाई दूज के दिन भाई को तिलक लगाने का सबसे अधिक महत्व हैञ इस दिन बहनें रोली और अक्षत से अपने भाई की स्तुति करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। आइए जानते हैं भाई दूज का पूजन विधि और शुभ मुहूर्त।

घी के दीपक से भाई की आरती करना उत्तम

भैया दूज पर्व पर आज तीन महाशुभ योग बन रहे हैं। भैया दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त आज 11:42 से 12:56 बजे तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त अपराह्न 11:00 से 3:22 बजे तक रहेगा। उसके बाद 4:11 से 5:34 बजे तक राहुकाल रहेगा। इस दौरान पूजा के लिए विवाहित स्त्रित्त्यां भाई दूज पर भाई को ससम्मान अपने घर आमंत्रित करें तो ठीक रहेगा। शुभ मुहूर्त में भाई को रोली से टीका लगाना उत्तम रहेगा। पूजन के दौरान घी के दीपक से भाई की आरती करना उत्तम रहेगा। पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें।

यह भी पढ़ें : राशि अनुसार बहनों को दें उपहार