लोगों से राय-मशवरा करने के लिए पूर्व जिला प्रमुख ने 8 अप्रैल को बुलाई बैठक : Bhai Ram Singh

0
358
Bhai Ram Singh
Bhai Ram Singh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Bhai Ram Singh: महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह ने आगामी 8 अप्रैल को प्रात: 10 बजे अपने महेंद्रगढ़ स्थित निवास पर अपने समर्थकों सहित आमजन की एक बैठक आहूत की है । इस बैठक में वे अपनी आगे की राजनीति के लिए लोगों से राय-मशवरा करेंगे तथा उनके दिशानिर्देश व सामुहिक निर्णयानुसार कोई कदम उठाएंगे ।

Read Also: कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार का पुतला फूंका Protest Against The increase In Prices Of Petrol Diesel

जनपद के लोगों से व्यक्तिगत राय (Head of Mahendragarh)

पूर्व जिला प्रमुख ने बताया कि विगत एक पखवाड़े से आगामी दिशानिर्देश के लिए वे जनपद के लोगों से व्यक्तिगत राय ले रहे हैं । लोगों के सामुहिक निर्णय से अवगत होने के लिए उन्होंने उक्त बैठक बुलाई है ।

10 वर्षों तक कांग्रेस के जिला प्रधान (Bhai Ram Singh)

यहां पर यह विशेषरूप से उल्लेखनीय है कि पूर्व जिला प्रमुख की मृदु, सौम्य, ईमानदार, कर्मठ तथा मिलनसारिता की पूरे जिले में अपनी पृथक पहचान है तथा वे 10 वर्षों तक कांग्रेस के जिला प्रधान, दो बार जिला पार्षद, जिला प्रमुख तथा एक बार वर्ष 1996 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ चुके हैं ‌। उनके लम्बे राजनैतिक जीवन के कारण पूरे जिले में उनकी पकड़ है ‌।

भाजपा की कार्यप्रणाली से त्यागपत्र (Bhai Ram Singh)

हाल ही में उन्होंने भाजपा की कार्यप्रणाली तथा वादाखिलाफी से खिन्न होकर पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था ।पूर्व जिला प्रमुख ने लोगों से उक्त बैठक में अधिक से अधिक पहुंचने का आवाहन किया है ।

Read Also:  राजनीति की बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान दे आम आदमी पार्टी: मनीष तिवारी: Aam Aadmi Party

Read Also: मार्च माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.96 करोड़ राजस्व अर्जित, मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: Ticket Checking

Connect With Us : Twitter Facebook