निर्माणाधीन भाई कन्हैया धाम में मनाया गया नव विक्रमी संवत: Bhai Kanhaiya Dham Under Construction

0
403
Bhai Kanhaiya Dham Under Construction
Bhai Kanhaiya Dham Under Construction

मनोज वर्मा, कैथल:

Bhai Kanhaiya Dham Under Construction: निर्माणाधीन भाई कन्हैया धाम द्वारा आयोजित नव विक्रमी संवत 2079 के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें वैकुंठवासी भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की परम शिष्या निकुंज कामरा एवं आरुषि गंभीर ने अपने मधुर स्वर में देर रात तक खूब समां बांधा।

Read Also: पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सरकार गम्भीर नहीं : करौंथा Meeting Organized For Protection Of Environment

जल्द होगा भाई कन्हैया धाम का निर्माण पूरा (Bhai Kanhaiya Dham Under Construction)

स्वर साधिका के रूप में निकुंज कामरा एवं आरुषि गंभीर ने अपने साथियों के साथ स्वयं भक्ति भाव में मस्त होकर अनेकों भजनों के द्वारा प्रभु प्रेमियों को भी भाव विभोर कर दिया और झूमने को मजबूर कर दिया । इस कार्यक्रम में कैथल के विधायक लीला राम ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की और निर्माणाधीन भाई कन्हैया धाम के प्रति अपने मन के भाव व्यक्त करते हुए कहा कि, मुझे विश्वास है कि भाई कन्हैया धाम संत आशीष शास्त्री के कुशल संचालन में ऐसे भव्य आयोजन करते रहेंगे जो हम सभी भारत वासियों के लिए आदर्श होंगे और नई पीढ़ी को, जो कि भारतीय सभ्यता संस्कृति से दूर जा रही है,

मुख्यातिथि लीला राम ने 2100000 रुपये की सहयोग राशि भी घोषित की (MLA Leela Ram)

अपनी सभ्यता से जोडऩे वाले होंगे। मुख्यातिथि लीला राम ने 2100000 रुपये की सहयोग राशि भी घोषित की और इसके साथ ही साथ माता वीरां सिन्धवानी, जितेंद्र जयंत सिन्धवानी ने 333333 रुपये एवं प्रमुख समाजसेवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुधीर मेहता ने 151000 रुपये अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों ने 111111 रुपए की राशि देने का वायदा किया। जिनमें शहर के जाने माने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पाला राम सैनी, डॉ परमेश्वर सीकरी, नई सब्जी मंडी के प्रधान वीरेंद्र सतीजा, राजीव गुप्ता , काका सचदेवा , देवेन्द्र सहारन, दिनेश अरोड़ा , राजकुमार मुखीजा, रामप्रताप गुप्ता शामिल हैं ।

विधायक लीला राम को सम्मानित करते हुए आयोजक व भजनों पर थिरकते हुए श्रद्वालुगण (Bhai Kanhaiya Dham)

Bhai Kanhaiya Dham Under Construction
Bhai Kanhaiya Dham Under Construction

भाई कन्हैया धाम के संस्थापक संत आशीष शास्त्री के साथ संरक्षक के रूप में ए. के. सरदाना अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग झज्जर , अशोक भारती, इंद्रजीत सरदाना ने मिलकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम की शोभा बढाने में शिव शंकर पाहवा,तुषान्त मक्कड़,नरेन्द्र निझावन,प्रदर्शन परुथी, नरेश बत्रा,मदन खुराना, महेश धमीजा ,राहुल शर्मा,सुषम कपूर,संजय बत्रा,चिराग डावर,श्याम कालरा, संजय वाही और मंच संचालक के रूप में महेन्द्र खन्ना एवं सभी साथियों ने पूरा सहयोग दिया और सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद भी लिया ।

Read Also: ग्रामीण वर्ग के महिला-पुरुषों को गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लेने होंगे कड़े फैसले:- मंजू कौशिक: Female Feticide In The Womb

Read Also: कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार का पुतला फूंका Protest Against The increase In Prices Of Petrol Diesel

Connect With Us : Twitter Facebook