पठानकोट : श्री कृष्ण मिशन की और से भागवत कथा आयोजित की गई

0
449
Sharanand Maharaj Ji
Sharanand Maharaj Ji

राज चौधरी, पठानकोट :
श्री कृष्ण मिशन पठानकोट की और भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमे तृतीय दिन भागवत कथा में परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी शरणानंद महाराज जी ने कथा में सुनाया कि ध्रुव जी महाराज को भगवान स्वयं ढूंढते हुए वन में गए। भगवान खुद जंगल में जाकर के ध्रुव जी का दर्शन करते हैं। हमारा निश्चय ही सफलता को देने वाला है। चाहे वह संसार हो या परलोक हो, हमें अपना निश्चय पक्का बनाना चाहिए। यही कथा का परम लाभ है। कृष्णा मिशन के महानिर्देशक विजय पासी ने बताया कि आज का उद्घाटन विजय राणा, राजीव महाजन ,मनोज रैना, जगमोहन ठाकुर एवं रमेश कुमार टोला ने ज्योत जलाई। इनके साथ महासचिव दीपक बालिया, दिलीप कुमार बिट्टू, प्रमोद शर्मा, ताराचंद ठेकेदार, डॉक्टर नरेश डॉक्टर,ठाकुराल विजय शर्मा भी साथ थे।विजय पासी ने बताया कि यह भागवत कथा एवं रासलीला 3 अक्टूबर तक चलेगी।