Aaj Samaj (आज समाज), Bhagwat Katha Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के मोहल्ला करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में गीता विज्ञान प्रचार समिति की ओर से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने भक्तों को भगवान वामनावतार, मत्स्यावतार एवं श्रीकृष्ण जन्म के बारे में बताया तथा इस दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में वामनावतार एवं श्रीकृष्ण जन्म की मनमोहक झांकियां भी पेश की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान रतनलाल राठी, सुशील शर्मा एवं सतीश बोहरा थे जिन्होंने सपरिवार पहुंच कर पूजा का कार्य संपन्न करवाया तथा प्रसाद की व्यवस्था भी रतनलाल राठी की ओर से की गई।

भगवान वामन अवतार की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि विष्णु भगवान ने वामन का रूप धारण कर राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांग कर तीनों लोकों को ही ले लिया था परंतु उसकी दान करने की भावना को देखते हुए भगवान राजा बलि पर प्रसन्न हुए और उसे पाताललोक का अधिपति बना दिया।
श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा की कारागार में मध्य रात्रि के समय अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। आगे चलकर भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके अपने माता-पिता (वासुदेव देवकी) को कारागार से मुक्त करवाया और स्वयं द्वारिका के राजा बने।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता, हरिराम मेहता, परमानंद गर्ग, संदीप चौधरी, पवन नांगलिया, दिनेश गर्ग, दलीप गोस्वामी, राकेश शर्मा, शिवचरण गुप्ता, अजय गुप्ता, धर्मपाल शर्मा, दयाशंकर तिवाड़ी, अरविंद खेतान, जुगल किशोर राजस्थानी, बाबू लाल शर्मा, सुरेश सोनी, सुरेश राजस्थानी, सुभाष झूकिया, ऋषि बंसल, बलबीर सैनी, राजबीर शर्मा, दीपक मेहता, वर्धमान कनोडिया, यशपाल मुदगिल, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, रामप्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल, ओम प्रकाश गुर्जर, सुनील कनोडिया, श्रीमोहन वशिष्ठ, रतिराम टांक, सुरेश खोरीवाला, कैलाश धरसूंवाला, ब्रह्मानंद अग्रवाल, शंकरलाल ईश्वरका सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Kaithal News : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई पुरुष व महिला पुलिस कंपनियों की पुलिस लाइन में हुई ड्रिल

यह भी पढ़े  : DC Prashant Panwar : निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1600 रुपये की वित्तीय सहायता

Connect With Us: Twitter Facebook