Bhagwat Katha By Devi Chitralekha : भागवत कथा सुनने से सुख व शांति की होती हैं प्राप्ति : डॉ नवीन नैन भालसी

0
191
Bhagwat Katha By Devi Chitralekha
Bhagwat Katha By Devi Chitralekha
Aaj Samaj (आज समाज),Bhagwat Katha By Devi Chitralekha, पानीपत : अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि “देवी चित्रलेखा ” के नेतृत्व में “भागवत कथा” 15 अक्तूबर से 21 सितंबर 2023 तक गुरुग्राम में तक्षशिला हाईट सेक्टर-37 में नवरात्रों के शुभ दिनों में अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद आयोजित की गई है।  डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि देवी चित्रलेखा समागम में उपस्थित सभी भक्तजनों को सबसे पहले आरती से शुरू करके सुविचारों से संबोधित करती हैं। इस दौरान देवी चित्रलेखा ने बताया कि अपने जीवनकाल में एक बार अवश्य ही भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से हमारे जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है। डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के द्वारा आने वाली पीढ़ी तक हमारे महापुरुषों व भगवानों का इतिहास व जागरूक करने व आध्यात्मिकता की ओर मजबूत करने के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान श्री भागवत कथा के दौरान चौधरी कुलबीर सिंह सिहाग, डायरेक्टर दीप सिहाग सिसाय, हरियाणवी सुपर स्टार बिन्दर दनौदा, प्रभु माधव तिवारी, अभिमन्यु सिहाग, संतोष अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद राष्ट्रीय सचिव कन्हैया झा, दीपाली, विजय दुहन आदि उपस्थित रहे।