Bhagwat Katha : तीसरे दिन की भागवत कथा में हुआ भागीरथी गंगा एवं चारों आश्रमों का वर्णन

0
139
प्रो. रामबिलास शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती।
प्रो. रामबिलास शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती।

Aaj Samaj (आज समाज), Bhagwat Katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में गीता विज्ञान प्रचार समिति की ओर से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने भक्तों को भागीरथी गंगा, शिव गंगा, अजामिल, हिरण्यकश्यप -प्रहलाद संवाद एवं चारों आश्रमों के बारे में बताया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षामंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा थे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नपा प्रधान शकुंतला मित्तल भी वहां पहुंची तथा यजमान के रूप में नवीन माधोगढ़िया, प्रदीप मेहता एवं हर्षित मित्तल ने पूजा का कार्य संपन्न करवाया तथा प्रसाद की व्यवस्था श्री कन्हैयालाल भारद्वाज की ओर से की गई।

गंगा मैया की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि भागीरथी ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा मैया पृथ्वी पर आई, लेकिन गंगा ने कहा कि यह पृथ्वी मेरा वेग सहन नहीं कर पाएगी। जब भागीरथी ने शिव की आराधना की तो शिव ने गंगा को अपनी जटा में धारण कर लिया जो शिवगंगा कहलाई और उसकी केवल एक धारा को पृथ्वी पर भेज दिया। कथा प्रसंग के अतिरिक्त गुरु जी ने भक्तों को ब्रह्मचर्य आश्रम, गृहस्थाश्रम, वामप्रस्थाश्रम, एवं सन्यास आश्रम के बारे में भी अवगत करवाया।

अनेक भक्तगण रहे उपस्थित

इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता, दयाशंकर तिवाड़ी, हरीराम मेहता, भूषण सेठ दादरीवाले, नरेश गोयल चेयरमैन, अक्खी राम सैनी, संदीप चौधरी, प्रदीप मेहता, सुशील शर्मा, पवन नांगलिया, रोहतास सोनी, दिनेश गर्ग, शिव चरण सर्राफ, बाल मुकुंद गुप्ता, रमेश सोनी, रवि तिवारी, अरविंद खेतान, राजेश सैनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, रामप्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश गुर्जर, प्रवीण दीवान, धर्मबीरसिंह चिकना, ऋषिराज सोनी, रतन राठी, जुगल राजस्थानी, मायाराम डागर, लक्ष्मी नारायण सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook