आज समाज डिजिटल, Chandigarh News : सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान मानसा के गांव मूसा पहुंचे। इससे पहले ही यहां आप विधायक गुरप्रीत सिंह को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। सीएम के दौरे को देखते हुए गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसी के विरोध में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
वित्त मंत्री हरपाल चीमा और कुलदीप सिंह धालीवाल मूसेवाला के घर पहुंचे
उनका कहना है कि सुरक्षा के नाम पर उनके वाहनों को गांव में नहीं घुसने दिया जा रहा। वहीं पुलिस ने इससे इनकार किया है। इससे पहले गुरुवार को मूसेवाला के घर गांव मूसा में नेताओं का तांता लगा रहा। किसान नेता राकेश टिकैत ने परिवार को ढांढस बंधाया। आप सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल मूसेवाला के घर पहुंचे और पिता बलकौर सिंह से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। सिद्धू मूसेवाला के परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड़ व पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका पहुंचे।
सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद लोगों के मन में डर
मूसेवाला के पिता ने इस हत्याकांड के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और इसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गायक मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाना गलत है। सरकार बुरी तरह फेल हो चुकी है और पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही। उन्होंने कहा कि जब पंजाब आतंकवाद के दौर में था तो उस समय जो डर व भय पंजाब के लोग महसूस कर रहे थे, आज सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद लोगों के मनों में फिर से वही डर पैदा हो गया है।
ये भी पढ़ें : समाज सेवी संस्था सेवा संघ के कार्यालय के बाहर लगाई मीठे पानी की छबील
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में मैनेज योअर स्ट्रेस बाय मैनेजमेंट योयर इमोशंस विषय पर सेमिनार का आयोजन
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लारेंस बिशनोई ने कुबूला, हमने कराई हत्या