Bhagwant Mann ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

0
406
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann

जगदीश, नवांशहर
खटकड़कलां में क्रान्तिवीर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की 91वीं शहादत दिवस पर फिरोजपुर के हुसैनी वाला के बाद खटकड़कलां में पंजाब के सीएम भगवंत मान श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे।

विमान से खटकड कला आए पंजाब के सीएम Bhagwant Mann ने सबसे पहले शहीदे आजम भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह व उनके परिजनों की समाधियों पर पुष्प अर्पित किए उसके बाद शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद उनके म्यूजियम में जाकर सहेजकर रखी हुई शहीद की यादगारें व म्यूजियम में बनाई गई क्रान्तिवीर के जीवन पर विभिन्न विभिन्न दृश्यों की गैलरियों को देखा।

इस मौके पर उनके साथ बंगा से कुलजीत सेिह सरहाल हरजोत कौर, नवांशहर से ललित मोहन पाठक बल्लू, बलाचौर की विधायक श्रीमती संतोष कटारिया , जिला प्रधान शिव चरण चेची, बंगा से जसवरिन्द्र सिंह, नरिन्द्र जीत , शिव कोड़ा ‘इंद्रजीत सिंह मान, बलवीर करनाणा, पुष्पक कौर, नवांशहर से राजदीप को शर्मा मौजूद रहे।

Read Also : Dasvi trailer : जेल में बंद राजनेता गंगा राम चौधरी के रूप में नज़र आ रहे अभिषेक बच्चन

Connect With Us : Twitter Facebook