Bhagwant Mann Oath Ceremony Update: भगवंत मान के शपथ समारोह में खर्च 2 करोड़, 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग के लिए 45 एकड़ गेहूं की तैयारी फसल उजाड़ी, मुआवजे का आश्वासन

0
478
Bhagwant Mann Oath Ceremony

आज समाज डिजिटल, नवांशहरः

Bhagwant Mann Oath Ceremony Update: भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह तैयारियां जोरदार की जा रही हैं। पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की बनी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह पर तकारीबन 2 करोड़ रूपए से अधिक का खर्च हो रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसानों से 45 खेतों को किराये पर लिया गया है इनमें गेंहूं की फसल तैयार थी जो कि कुछ ही दिनों में कटने वाली थी। जिसे ही फसल को उजाड़ा गया है। इस जगह पर टैंट लगाया गया व यहां आने वाले वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और टेंट लगाया जाएगा। किसानों ने उजाड़ की गई का फसल के मुआवजे की मांग की है और उन्हें उचित मुआजवजे का आष्वासन भी दिया गया है। इसका बोझ भी लोगों के ऊपर ही आने वाला है।

Read Also: वाह रे आम आदमी, फसल नष्ट पर मुआवजा 40 Acres Crop Destroyed

25 हजार गाड़ियों को खड़े करने के लिए बनाई पार्किंग 

Bhagwant Mann Oath Ceremony Update

खेतों में पक कर तैयार गेंहूं की हरी फसल को आस पास के लिए लोग अपने पषुओं के चारे के लिए काट कर ले जा रहे हैं। इतनी भारी मात्रा में फसल का नुकसान होने पर अनाज मंडी में भी प्रभाव पड़ेगा। खाली किए गए खेतों में खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तकरीबन एक लाख लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था की गई है। पंडाल में 40 हजार कुर्सियों के लगाने की अनुमान है। यहां 25 हजार गाड़ियों को खड़े करने के लिए पार्किंग बनाई गई है। पहली बार किसी पंजाब की सरकार ने राजधानी में गवर्नर हाउस से बाहर निकल कर जनता के बीच शपथ लेने की पहल की है। इससे एक नए इतिहास के साथ-साथ नई रिवायत भी शुरू हो गई है, लेकिन इसमें जो खर्च आ रहा है उसका बोझ भी लोगों के सिर पर आने वाला है।

Also Read : किडनी दे गई पवन को जिंदगी, विशाल अमर Vishal Gave Life To Pawan

किसान मांग रहे 46 हजार प्रति एकड़ मुआवजा 

Bhagwant Mann Oath Ceremony Update

किसानों से खेतों को किराये पर लेने के लिए जिला प्रशासन ने एग्रीमेंट किया है कि उन्हें फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा। कितना मुआवजा मिलेगा, यह एग्रीमेंट में तय नहीं किया गया है। इसी बीच अपने खर्च और नुकसान को देखते हुए किसानों ने कम से कम 46 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है। तभी उनके खर्च पूरे होंगे और नुकसान की भरपाई हो पाएगी। किसानों का कहना है कि कुछ और खेतों को भी शायद शासन एक्वायर करने जा रहा है। इन खेतों पर कमांद (गन्ने के खेत) हैं। उन खेतों का किसान और भी ज्यादा मुआवजे की मांग करेंगे क्योंकि गन्ने की फसल का अधिक खर्च हैं और कीमत भी।

Also Read : 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण 16 से Children’s anti-coronavirus vaccination

वित्त विभाग ने दी खर्च को मंजूरी 

Bhagwant Mann Oath Ceremony Update

यह पहली हुआ है कि पंजाब में नई सरकार बनने पर शपथ ग्रहण समारोह राजधानी से बाहर हो रहा है। इसके लिए तैयारियां भी उसी प्रकार की जा रही हैं। प्रशासन समारोह में तकरीबन एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है और उसी तरह से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के वित्त विभाग ने भी फंड जारी किया है। वित्त विभाग के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस संबंध में वित्त विभाग ने उपायुक्त शहीद भगत सिंह नगर को 2 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।

35 से अधिक अफसर किए तैनात 

शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर डीजीपी पंजाब ने आईजी, एसएसपी, डीसीपी और एआईजी समेत 25 अफसरों की तैनाती खटकड़कलां में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगा गई है। इन सभी अधिकारियों ने 13 मार्च को एडीजीपी को खटकड़कलां में कैंप ऑफिस में रिपोर्ट की। नवांशहर जिला प्रशासन के भी छोटे-बड़े 30 अफसर तैयारियों में जुटे हैं। भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के नवनियुक्त प्रिसिंपल सेक्रेटरी वेणुप्रसाद भी रविवार को नवांशहर पहुंचे। नवांशहर से लगते होशियारपुर, लुधियाना व जालंधर जिलों के एसडीएम और डीएसपी रैंक के अफसर भी यहां तैनात किए गए हैं। शपथ से एक दिन पहले पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक भी यहां पहुंचे। समारोह के दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम भी मौजूद रही।

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में उतरे वीवीआईपी हैलीकाॅप्टर निजी स्कूल में

भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में बने शहीद भगत सिंह स्मारक के आस पास एक निजी स्कूल के मैदान में 4 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रोग्राम में पहुंचने वाले दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा पंजाब के गवर्नर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य वीवीआईपी के हेलिकॉप्टर इन्हीं हेलीपैड पर उतारे गए। स्कूल के मैदान से यह लोग सड़क मार्ग के रास्ते स्मारक के पीछे बने पंडाल तक पहुंचें। शहीद स्मारक के पास जमीन को साफ कर यहां पर डोम स्टाइल में टेंट लगाया गया है। डोम और टेंट का सामान कई ट्रकों में यहां पहुंच चुका है और मजदूर दिन-रात इसे स्थापित करने में जुटे रहे। समारोह में आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की छबील के अलावा खाने का प्रबंध भी किया गया है।

Also Read : अमरिंदर का बचाव करना मेरी गलती- पंजाब हार पर उठे सवाल तो मीटिंग में सोनिया बोलीं Mistake Of Defending Amarinder