Bhagwa Yatra in Panipat : नव वर्ष व अयोध्या स्थापना के उपलक्ष्य युवाओं ने निकाली भगवा यात्रा, यात्रा में मचाया उत्पात 

0
209
Aaj Samaj (आज समाज),Bhagwa Yatra in Panipat,पानीपत : जिला के सनौली क्षेत्र में नव वर्ष व अयोध्या स्थापना के उपलक्ष्य युवाओं द्वारा भगवा यात्रा आयोजित की गई। यात्रा में युवक बाइक पर, ट्रैक्टरों पर और अन्य वाहनों पर सवार थे। इस दौरान क्षेत्र के एक समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल भी आया। जहां युवकों ने अपनी यात्रा को रोका। इसके बाद यहां डीजे, टैक्टरों के स्पीकरों पर ऊंची आवाज में धार्मिक गाने बजाए, भगवे रंग के धार्मिक झंडे को फहराया गया। युवाओं की टोलियों ने अनेकों तरह से उत्पात मचाया। जिसकी स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना ली। जिसे क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर सीएम मनोहर लाल को वीडियो टैग की है। जिसमें पूछा गया कि, सीएम साहब इनके यहां बुलडोजर कब चलेगा? जानकारी के मुताबिक इस तरह की धार्मिक यात्राओं पर नूंह हिंसा के बाद से बैन लग गया था। इसके बाद धारा 144 लागू करते हुए 5 लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध था। खासतौर से इस तरह की याात्राएं करना प्रतिबंधित था।

यह भी पढ़ें  : Uterine Fibroids : बच्चेदानी में रसौली, तुरंत इलाज़ जरूरी : डॉ जयश्री

Connect With Us: Twitter Facebook