प्रत्याशी के समर्थन में भगतराम ने किया दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा

0
297
Bhagatram visited more than a dozen villages in support of the candidate

प्रवीण वालिया, करनाल:

जिला परिषद के लिए वार्ड पंद्रह से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगजीत सिंह साही के चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भगतराम अपने समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि आमू आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में लोग आ रहे हैं। दिल्ली माडल लोगों को रास आ रहा है।

चुनाव प्रचार में भाग लेने वाले 

इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता भगत राम, राजेन्द्र आर्य, मंजीत सिह, सतनाम सियंह, लाडी, जमहाबीर राम, मेहार पंच,अंग्रेज सिंह, हरजीत साही, नरेश शर्मा, बिगक्रम सिंह, सोहन सिंह, कर्मवीर सिंह, प्रिंस चीमा गुरमुख सिंह ने भी चुनाव प्रचार में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : नशीला पदार्थ अफीम रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : जिस कोर नेटवर्क सॉल्यूशन पर चलेगा जियो का 5जी, उसने लंदन में जीता प्रतिष्ठित “क्लाउड नेटिव अवार्ड”

Connect With Us: Twitter Facebook