Bhagat Singh Youth Club ने शहीद भगत सिंह चौक बनाने की उठाई मांग

0
293
Bhagat Singh Youth Club
Bhagat Singh Youth Club
Aaj Samaj (आज समाज),Bhagat Singh Youth Club, पानीपत : भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा शहर के एक कार्यालय में मीटिंग की गई। मीटिंग में शहीद भगत सिंह चौक की मांग उठाई गई। इस मौके पर प्रधान अविनाश मलिक ने कहा कि आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले भगत सिंह हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसते हैं। भगत सिंह क्रांतिकारी देशभक्त ही नहीं, बल्कि एक अध्ययनशीरल विचारक, कलम के धनी, दार्शनिक, चिंतक, लेखक, पत्रकार और महान मनुष्य थे। इस मांग को जल्द ही शहर के विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, प्रशासन को ज्ञापन देंगे। इस मौके पर प्रधान अविनाश मलिक, मोहित मलिक, गोपी सरपंच, विशाल खोखर, युवराज बाल्यान, अमृत खेरा, विक्की, वासु तुषाम, विवेक मलिक, शेंकि सोढ़ी, शुभम जताना, इंद्रसिंह, शिवि गिल, खीम सिंह आदि मौजूद रहे।