Bhagat Singh Youth Club : भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा नई पहल सोसाइटी गौशाला में जरूरत का सामान दिया

0
467
Bhagat Singh Youth Club
Bhagat Singh Youth Club
Aaj Samaj (आज समाज),Bhagat Singh Youth Club, पानीपत : भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा नई पहल सोसाइटी गौशाला में जरूरत का सामान दिया गया, भगत सिंह यूथ के प्रधान अविनाश मलिक ने कहा नई पहल शहर में जानवरों के लिए बहुत अच्छी सेवा कार्य कर रही है। घायल पशुओं का इलाज करती है, जिसके लिए उन्हें दवाइयां की जरूरत पड़ती है आज हमारी संस्था ने दवाइयां, मेट, चारे के लिए टब आदि चीजें दी गई और भविष्य में जो भी चीज की संस्था को जरूरत होगी भगत सिंह यूथ क्लब कंधे से कंधा मिलाकर इस संस्था के साथ खड़ी है। इस मौके पर अविनाश मलिक, विशाल खोखर, गोपी सरपंच, कार्तिक, सागर खुराना, कुणाल कपूर, मेघना खुराना आदि सदस्य मौजूद रहे।