कैथल : भगत सिंह सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी समाजवादी थे : सुखवीर सिंह

0
449

मनोज वर्मा, कैथल :
आज आम आदमी पार्टी यूथ विंग कार्यालय में शहीदे आजम भगत सिंह की 114 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें श्रद्धा सुमन अर्पित करके युवा साथियों ने भगत सिंह के विचारों पर चलने का प्रण लिया। युवा साथियों के बीच पहुंचे सुखवीर सिंह ने भगत सिंह के विचारों पर प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेनी है कि बात कही। उन्होंने कहा कि भगत सिंह को सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी समाजवादी में से एक के रूप में जाना जाता है। आज भारत युवा भारत है। जिसमें 30 साल से कम औसत आयु वाले 65 प्रतिशत युवा हैं और 25 वर्ष से कम आयु वाले 50 प्रतिशत युवा है। लेकिन दुर्भाग्य है की, युवा दिशा वहीं है। आज देश के युवा को नई दशा और दिशा की जरूरत है। गांव मोहल्लों में लाईब्रेरी खोलने की जरूरत है। युवा बेरोजगार सडकों पर घूमने को मजबूर है। नशे का आदी हो चुका है। हमें युवाओं को एकत्रित कर एक दिशा में चलने की जरूरत है। युवा नेता जीत सिंह बुरा ने युवाओं को एकत्रित करके गांव गांव भगत सिंह के विचारों को फैलाने की बात कही। इस मौके पर राजबीर सिंह जिला सचिव, नरेंद्र तोमर युवा हल्का अध्यक्ष, बाबूराम, मिठू सहारण, पिन्नी चहल, राजेश शर्मा ,शमशेर डांगी, रोबिन, अमृतलाल, बाबा सैंडी आदि मौजूद रहे।