Bhagat Singh Martyrs Day 2022: शहीद हमारा अभिमान:लवलीन

0
408
Bhagat Singh Martyrs Day 2022
आज समाज डिजिटल, हरियाणा
Bhagat Singh Martyrs Day 2022: शहीद दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने भिवानी स्टैंड स्थित शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए ।लवली ने कहा देश के लिए शहीद हुए क्रान्तिवीर हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है हम सब उनकी शहादत के कारण आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं भगतसिंह हमारा अभिमान है जिन्होंने छोटी सी आयु में देश के लिए बलिदान दिया ।
आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह को अपनी प्रेरणा मानती है उनके सपनों को साकार करना है आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है।इस अवसर पर अमित खटक, साहिल मग्गू, सन्नी खनकवाल,अशोक बंजारा, भूषण वधवा,मीनू परूथी, सोनिका दत्त, जसबीर सिंह,पारस मल्होत्रा,विजय टाइगर, पंकज शर्मा, जतिन जुनेजा, श्रवण सिंह, प्रवेश सहगल, देवेन्द्र सिंह, सतपाल बजाज, विजय अग्रवाल उपस्थित थे।

Read Also : Rotary Club Banga Aastha शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के साथ उनकी माता विद्यावती को भी दी श्रद्धांजलि

Connect With Us : Twitter Facebook