Bhagat Singh Foundation की टीम ने जरूरतमंद बच्चों को बांटा जरूरत का सामान 

0
190
Bhagat Singh Foundation
Aaj Samaj (आज समाज),Bhagat Singh Foundation, पानीपत : जैसा संस्था का नाम वैसे संस्था का काम। हम बात कर रहे हैं शहर की कैसी संस्था जो शहीद भगत सिंह के नाम पर पिछले काफी समय से संस्था चला रहे हैं और उनके पद चिन्ह पर चलते हुए दिन-रात दूसरों की मदद कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को संस्था के प्रधान बने हुए अविनाश मलिक को 1 वर्ष पूरा हो गया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार दूसरों की मदद की और आज भी सेक्टर 12 शिव मंदिर के बाहर रहने वाले बच्चों को स्टेशनरी, डेस्क टेबल, मैजिक टैब, कॉपी किताबें दी गई। बच्चे देश का भविष्य है, बच्चे पढ़ लिखकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपना जीवन सुधर सकते हैं। इसी सोच को लेकर निरंतर भगत सिंह फाउंडेशन की टीम सबके बीच पहुंच रही है और दूसरों की मदद कर रही है। इस अवसर पर अविनाश मलिक, गोपी सरपंच, मोहित मलिक, विशाल खोखर, नितिन ग्रेवाल, संजीत आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook