रोहतक: भगत सिंह शाखा ने किया कुसुम वाटिका में पौधारोपण

0
441

संजीव कुमार, रोहतक:
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक ने डॉक्टर शैलेंद्र गोयल के सहयोग से कुसुम वाटिका (नजदीक भिवानी चुंगी) में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर (पूर्व सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार) रहे। मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर और उपस्थित सभी सदस्यों ने अनेक फलदार व छायादार वृक्ष लगाए।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल, सचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, संयोजक अनिल बिंदल, डॉ विनीता गोयल, एडवोकेट ओपी मित्तल, राजीव बेरीवाल, बालकिशन सिंगला, श्री कृष्ण गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, नीरज बंसल, डॉक्टर संजय शर्मा, अमित मित्तल, अमित महमियां, दिनेश मित्तल, आशीष मित्तल और दीपक गोयल उपस्थित रहे।