संजीव कुमार, रोहतक:
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक ने आज एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जीवन राम बशेश्वर लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनता कॉलोनी में किया। कैंप में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। 310 लोगों ने आज कैंप में वैक्सीन लगवाई।
आज कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम बाबू सिंगला बिलौचपुरिया ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माला व पटके से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामबाबू सिंगला ने व्यवस्थित कैंप की प्रशंसा की व उपस्थित सभी लोगों से अपील की सभी जल्द से जल्द खुदकी व अपने परिचितों की वैक्सीनेशन करवाएं।
शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल ने सीएमओ श्री अनिल बिरला का कैंप के आयोजन में पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल, सचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, उपाध्यक्ष अमित महमियां, संयोजक दिनेश मित्तल, अंकित मित्तल, अनुज सिंगला, नीरज बंसल, विजय गोयल, अमित मित्तल, आशीष मित्तल, ओम प्रकाश मित्तल, श्री कृष्ण गुप्ता, प्रवीण बंसल, मनोज गर्ग, दीपक गोयल, हरि ओम गोयल, अमन महमियाँ उपस्थित रहे।