Bhadso Sugar Mill: 80 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए किसानों की भादसों मिल प्रबंधन से तनातनी

0
212
बैठक की अध्यक्षता भारतीय गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह जैनपुर ने की
बैठक की अध्यक्षता भारतीय गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह जैनपुर ने की
  • गन्ने के ब्याज सहित भुगतान की मांग को लेकर 28 को प्रदेश भर के शुगर मिलों में होगा प्रदर्शन : रतनमान
    Aaj Samaj, (आज समाज),Bhadso Sugar Mill, प्रवीण वालिया, करनाल/इंद्री :
    भादसों शुगर मिल में किसानों के बकाया पड़े 80 करोड़ रूपए से अधिक के भुगतान और अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय गन्ना एक्शन कमेटी और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की मिल प्रबंधन के साथ हंगामी बैठक हुई। इस दौरान किसान नेताओं ने किसानों के गन्ने के बकाया राशि को लेकर मिल प्रबंधन के सामने तीखे सवाल उठाए गए।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह जैनपुर ने की। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान पहुंचे। रतन मान के नेतृत्व में हुए किसानों ने भादसों शुगर मिल के जीएम राज सिंह और गन्ना प्रबंधक कर्म सिंह के साथ गन्ने के भुगतान में हो रही देरी को लेकर किसानों की कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा की।

28 को प्रदेश भर के शुगर मिलों में होगा प्रदर्शन : रतनमान

किसानों ने मिल प्रबंधन द्वारा भुगतान को लेकर कोई ठोस आश्वासन व वायदा न करने से मिल परिसर में जोरदार नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। आंदोलित किसनों नेे एक स्वर में चेताते हुए कहा कि जब तक गन्ने की एक एक पाई का भुगतान नहीं किया जाता तब तक चुप नहीं बैठेगें। किसान नेता रतन मान शुगर मिल प्रबंधन को बकाया भुगतान 15 मई तक करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस दिन मिल गेट के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा और पक्का मोर्चा लगाने का भी निर्णय लिया जा सकता है। रतन मान ने गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित करने की मांग को लेकर 28 अप्रैल को प्रदेश के सभी शुगर मिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने की घोषणा भी की।

किसान नेताओं ने कहा कि भादसों शुगर मिल में किसानों की गन्ने की बकाया भुगतान को लेकर किसानों के साथ मिल प्रबंधन द्वारा बेइंसाफी की जा रही है। किसानों को 2 महीने से गन्ने का बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है। मिल की तरफ किसानों का करीब 80 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया भुगतान पड़ा है जिसे किसानों को देने में मिल प्रबंधन ढुलमुल रवैया अपना रहा हैं।

भुगतान न मिलने के कारण किसानों को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की देनदारियों और बच्चों की स्कूल की फीस, किताबें व वर्दिया के भुगतान की समस्या आड़े आ रही है। उन्होंने कहा कि केन कंट्रोल बोर्ड के नियम के अनुसार किसानों को गन्ने का भुगतान शुगर मिलों द्वारा 14 दिन के भीतर करना तय किया गया है। यदि किसानों को गन्ने के भुगतान की राशि 14 दिन के बाद की जाती है तो शुगर मिल को ब्याज सहित किसान को भुगतान की करना पड़ेगा। इसके बावजूद भी शुगर मिलों द्वारा किसानों को देरी से भुगतान करने पर ब्याज की अदायगी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन छेडऩे की रूपरेखा तय कर रही है। आने वाली 28 अप्रैल को प्रदेशभर के सभी शुगर मिलों में धरना प्रदर्शन कर मिल प्रबंधन को 14 दिन के अंदर भुगतान न करने पर ब्याज सहित भुगतान करने का ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

किसान अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

इस बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सख्ती से उपरोक्त निर्देश लागू करने का आग्रह कई बार किया जा चुका है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसान अब चुप बैठने वाला नहीं है। शुगर मिल किसानों को भुगतान की अदायगी रोककर करोड़ों रुपए का ब्याज हड़प रहा हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इस मामले में किसान अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल किसान हितेषी होने के खाली ढोल बजा रही है।

इस मौके पर भारतीय गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जसवीर जैनपुर ने कहा कि भादसों शुगर मिल में किसान कभी मिल चलाने को लेकर तथा कभी भुगतान को लेकर आंदोलन ही कर रहे हैं। इस मिल प्रबंधन की कुव्यवस्थाओं के कारण किसानों में आक्रोश है तथा किसानों को गन्ने की खेती नष्ट करने पर बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भादसों शुगर मिल प्रबंधन ने अपना रवैया नहीं बदला तो किसान आर पार का आंदोलन छेडऩे के लिए विवश हो जाएंगे। उन्होंने शुगर मिल द्वारा भुगतान ना देने से गन्ना उत्पादकों को आ रही परेशानियों का विस्तार से उल्लेख किया।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह, किसान नेता नेकीराम, इंद्री खंड प्रधान दिलावर डबकौली, रामधारी, कुरूक्षेत्र जिला अध्यक्ष मदनपाल बपदा, रामपाल, राजेश, सुरेश, रविंदर गादली, भूपेंद्र मोर, संदीप सपदा, महिंदर सिंह और रणबीर फौजी आदि ने विचार रखे।

यह भी पढ़ें : Summer Glow: ऑयली व बेजान स्किन को कहें अलविदा अपनाएं ये 6 असरदार होममेड फेस पैक

यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook