Bhadaf village of Kanina : खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से किसान की मौत

0
209
बिजली का करंट लगने से किसान की मौत
बिजली का करंट लगने से किसान की मौत

Aaj Samaj (आज समाज) , Bhadaf village of Kanina, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के खंड कनीना के गांव भड़फ में बीती देर शाम बाजरे के खेत में फव्वारे की लाइन बदलते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई।

पुलिस में मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई कंवर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव भड़फ का रहने वाला है।

गत शाम समय लगभग 6:30 बजे उसका छोटा भाई कैलाश बाजरे के खेत में फव्वारे की लाइन बदलने के लिए गया था। लाइन बदलते समय बाजरे की फसल काफी ऊंची होने के कारण ऐल्यूमिनियम के पाइप को तिरछा करके ले जा रहा था। उनके खेत के ऊपर से 11 केवी की लाइन जा रही है। बिजली की तारें निची होने से पाइप बिजली तारों से टकराने के कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda Kaithal : डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 15 दिनों से लापता बुजुर्ग को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook