Bhabhi Viral Video: यूपी-बिहार लूटने चली वायरल भाभी..! डांस देख दिल हार जाएंगे

0
251
Bhabhi Viral Video: यूपी-बिहार लूटने चली वायरल भाभी..! डांस देख दिल हार जाएंगे

Bhabhi Viral Video: हेमा शर्मा, जिन्हें ‘वायरल भाभी’ के नाम से जाना जाता है, ने बिग बॉस 18 में अपने डांस और अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा था। हालांकि, शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hem Lata (@hemasharma973)


बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद, हेमा ने अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी है। हाल ही में, उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिलवाले फिल्म के गाने “दिल का करार लूटने, मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने” पर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। सफेद साड़ी में उनका देसी अंदाज और आत्मविश्वास फैंस को खूब भा रहा है।

फैंस ने उनके डांस वीडियो को जमकर सराहा और इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया। वहीं, बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद हेमा ने अपने निजी जीवन और शो की टीम पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। उनके विवाद और अंदाज उन्हें लगातार चर्चा में बनाए रखते हैं।

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा