Bhabhi Dance Video: ‘दिलबर-दिलबर’ गाने पर भाभी ने लगाए गजब ठुमके, देख लोग बोले- भाभी जी ने तो…

0
298
Bhabhi Dance Video: 'दिलबर-दिलबर' गाने पर भाभी ने लगाए गजब ठुमके, देख लोग बोले- भाभी जी ने तो...

Bhabhi Dance Video:  सोशल मीडिया पर देसी भाभियों के डांस वीडियो का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी भाभी ने ‘दिलबर-दिलबर’ गाने पर जबरदस्त डांस कर हर किसी का दिल जीत लिया है।

वायरल हो रहा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Kumawat (@i_am_poo6_11)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @i_am_poo6_11 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और फैंस इसे धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। वीडियो में भाभी का आत्मविश्वास, उनके मूव्स और गाने के प्रति उनकी फुर्ती देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

डांस मूव्स ने खींचा ध्यान

लाल और गोल्डन साड़ी में नजर आ रही देसी भाभी ने गाने की धुन पर बेहतरीन मूव्स किए हैं। उनके डांस का अंदाज और अदाएं इतनी लाजवाब हैं कि दर्शक अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे। गाने के बोल और भाभी के स्टेप्स का तालमेल इतना परफेक्ट है कि यह वीडियो हर किसी के लिए देखने लायक बन गया है।

फैंस के मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर फैंस ने खूब मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “भैया वीडियो में नजर नहीं आ रहे, शायद कैमरा संभाल रहे होंगे!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “भाभी जी ने तो इस गाने में सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया।” एक और यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, “दिलबर-दिलबर पर ऐसा जबरदस्त डांस आज तक नहीं देखा!”

सोशल मीडिया पर देसी भाभियों का जादू

यह पहला मौका नहीं है जब देसी भाभी का कोई वीडियो वायरल हुआ हो। पारंपरिक परिधान और आत्मविश्वास भरे डांस मूव्स के कारण ऐसी वीडियो हमेशा फैंस के बीच हिट रहती हैं। देसी भाभियों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार शेयर किए जाते हैं और लोग उनकी तारीफ करते थकते नहीं।

वायरल होने की वजह

देसी अंदाज में ग्लैमर और टैलेंट का यह मेल हर किसी को भाता है। खासकर, ‘दिलबर-दिलबर’ जैसे लोकप्रिय गाने पर परफॉर्म करते हुए भाभी ने जिस आत्मीयता और उत्साह से डांस किया है, उसने फैंस का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें : Vivo V29 Pro 5G Smartphone पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट