Bhabhi Dance: ‘बहू रंगीली’ गाने पर भाभी के जबरदस्त डांस ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोगों ने कहा- “पानी-पानी हो गए”

0
111
Bhabhi Dance: 'बहू रंगीली' गाने पर भाभी के जबरदस्त डांस ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोगों ने कहा- "पानी-पानी हो गए"

Bhabhi Dance: इंटरनेट की दुनिया में डांस वीडियो का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इस बार वायरल हो रहा है एक देसी भाभी का धमाकेदार डांस वीडियो। भाभी ने हरियाणवी गाने ‘बहू रंगीली’ पर ऐसा गर्दा डांस किया कि देखने वाले तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

साड़ी में भाभी का दिलकश अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelu Maurya (@neelumaurya22)

वीडियो में भाभी साड़ी पहने हुए हरियाणवी गाने पर शानदार मूव्स करती नजर आ रही हैं। उनकी अदाओं और लचकती कमर ने फैंस का दिल जीत लिया है। भाभी के इस बेहतरीन डांस ने कई मशहूर हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया है।

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

  • एक यूजर ने कमेंट किया, “भाभी का डांस सुपर-डुपर हिट है।”
  • दूसरे ने लिखा, “इंसान पानी-पानी हो जाए ऐसे मूव्स देखकर।”
  • कुछ फैंस ने वीडियो को इतना पसंद किया कि इसे बार-बार शेयर और लाइक कर रहे हैं।

अब तक इस वीडियो पर 4,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और इसे हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।इस शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘neelumaurya22’ से शेयर किया गया है। वीडियो ने कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

देखें भाभी का वायरल डांस और बन जाएं उनके फैन

अगर आप भी डांस के शौकीन हैं, तो भाभी का यह वायरल डांस वीडियो जरूर देखें। उनकी सादगी, अदाएं और लाजवाब मूव्स आपको भी उनका दीवाना बना देंगे।