Bhabhi Dance: भाभी ने ‘Teri Aankhya Ka Yo Kajal’ गाने पर लगाया जबरदस्त ठुमका, फैंस बोले – पूरा माहौल गरमा दिया!

0
226
Bhabhi Dance: भाभी ने 'Teri Aankhya Ka Yo Kajal' गाने पर लगाया जबरदस्त ठुमका, फैंस बोले - पूरा माहौल गरमा दिया!

Bhabhi Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। इस वीडियो में देसी भाभी हरियाणवी सुपरहिट गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनके डांस का यह अंदाज इतना शानदार है कि इसे देख लोग उनके फैन बनते जा रहे हैं।

डीजे फ्लोर पर भाभी का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RiYa Dagar (@riyakajlaofficial)

भाभी ने डीजे फ्लोर पर अपने गजब के डांस मूव्स से माहौल को पूरी तरह गरमा दिया। उनकी एनर्जी और अंदाज को देखकर लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। उनकी कातिलाना अदाओं और डांस स्टेप्स ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

लोगों ने लुटाया प्यार

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “भाभी का डांस बिल्कुल उनकी खूबसूरती की तरह है।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “भाभी ने जो स्टेप किया है, वो सच में कमाल है।” यह वीडियो ‘riyakajlaofficial’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इसे न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि शेयर भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन