Aaj Samaj (आज समाज),Beware Of Eye Flu, पानीपत: आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस, या पिंक आई नाम से जानी जाने वाली यह बीमारी एक आम वायरल की तरह है, जब भी मौसम में बदलाव होता है तो इसका प्रभाव अक्सर देखा जाता है। यह फैलने वाली बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। ऐसे में अपनी रोग़ प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करें।
लक्षण
• आँखें लाल होना।
• आँखों में खुजली होना।
• आँखों से धुंधला दिखाई देना।
• आँखों से पानी आना तथा दर्द होना।
• आँखों से चिपचिपा द्रव निकलना।
• धूप या तेज रोशनी के प्रति और असंवेदनशीलता जिसे फोटोफोबिया भी कहा जाता हैं।
बचाव और सावधानियाँ
• किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं।
• आँखों को हाथ से ना रगड़े।
• तीन चार बार आंखों को गुनगुने पानी से धोएं।
• किसी दूसरे का तौलिया रुमाल कपड़े इस्तेमाल करने से बचें।
• काला चश्मा लगाना चाहिए इससे धूलकणो, हवा में प्रदूषण से बचाव होता है। चश्मा रोशनी से भी बचाता है।
क्लासिकल होम्योपैथी के उपचार से तुरंत संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर बताई जा रही भिन्न दवाओं पर भरोसा ना करें। किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
– डॉ जयश्री क्लासिकल होम्योपैथिक क्लिनिक, 1125, सेक्टर 13/17,राधा स्वामी सत्संग घर के सामने, नज़दीक टोल प्लाजा पानीपत।
संपर्क : 8607891091
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर