आज समाज डिजिटल (Betting on IPL Matches in Rewari) : रेवाड़ी में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स व गुजरात लायंस के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगवाने वाले तीन जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आरोपियों से फोन, लैपटॉप व अन्य सामान जब्त किया गया सूचना मिलने पर रेवाड़ी सीआईए टीम ने शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित राजेश पायलट चौक के पास साउथ सिटी में अनूप कुमार के मकान में छापा मारा जहां कुछ लोग कोलकाता नाइट राइडर्स व गुजरात लायंस के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगवा रहे थे।

रेड के दौरान टीम को अनूप कुमार के घर पर झज्जर जिले के गांव माछरौली और वर्तमान में वैद्यवाड़ा मोहल्ला निवासी अर्जुन, मोहल्ला बास सिताबराय निवासी विक्रांत उर्फ विक्की, कृष्णा नगर निवासी आशुतोष मोबाइल फोन पर कुछ फंटर को सट्‌टा लगवाते हुए रंगे हाथों पकड़ा ।

यह भी पढ़ें : पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला शख्स, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी