आज समाज डिजिटल,नारनौलः
थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने शहर नारनौल के क्षेत्र से आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर नारनौल पुलिस ने आरोपी के पास से 1 मोबाइल फोन, 3 हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान सोनू वासी किला रोड नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से एक मोबाइल और 3 हजार पांच सौ की नकदी बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से महेंद्रगढ़ में सट्टे बाजों पर पुलिस की पैनी नजर है। जिला पुलिस कप्तान विक्रांत भूषण आईपीएस ने सभी प्रबंधक थाना को आदेश दिए हुए हैं कि अपने अपने ऐरिया में सट्टे बाजो पर अपनी पैनी नजर रखे और कानूनी कार्यवाही करें। कल थाना शहर नारनौल पुलिस को शहर नारनौल के क्षेत्र में आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने बारे सूचना मिली। जो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रैड करते हुए कल मौके से 1 आरोपी को सट्टा खिलाते हुए मौके से ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से 1 मोबाइल फोन, 3 हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद किए।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
इस मामले में कल थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर नारनौल क्षेत्र में एक युवक आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है और मोबाइल पर व्हाट्सएप द्वारा सट्टा लगा रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपित को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। इसी सूचना पर टीम ने छापामारी का अभियान चलाया। इस छापामारी के दौरान आरोपित सोनू को पकड़कर हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़ें : जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti
ये भी पढ़ें : बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water
Connect With Us: Twitter Facebook