• परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए 10 व 11 दिसम्बर तथा 16, 17 व 18 दिसम्बर को ब्लॉक व नगर पालिका स्तर पर होंगे शिविर आयोजित, जिन परिवारों ने अब तक पीपीपी नहीं बनवाएं उनके लिए बेहतर अवसर : उपायुक्त अनीश यादव।

इशिका ठाकुर,करनाल :
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की ओर से आगामी 10 व 11 दिसम्बर तथा 16, 17 व 18 दिसम्बर को शिविर आयोजित करके परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत पीपीपी से जुड़ी त्रुटियों को दुरूस्त किया जाएगा। इसके अलावा इन कैंपों में ऐसे लोग अपने परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं, जिन्होंने अब तक नहीं बनवाएं। यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी।

उपायुक्त ने बताया कि उक्त तिथियों के यह कैम्प ब्लॉक व नगर पालिका स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में उक्त तिथियों को कोई भी व्यक्ति अपने परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए आ सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक जिन परिवारों ने अपने पहचान पत्र नहीं बनवाएं है, इन शिविरों में वह भी अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं । इन शिविरों में विशेष तौर से जन्मतिथि, वार्षिक आय, दिव्यांग प्रमाण पत्र की वैरिफिकेशन तथा एफडीआर में नहीं बल्कि हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि जन्म और दिव्यांग प्रमाण पत्र को तुरंत अपलोड किया जा सकेगा तथा वार्षिक आय के अलावा किसी अन्य डाटा में सुधार के लिए मौके पर ही अनुरोध किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एचपीपीए द्वारा ऐसे सभी परिवारों को टेक्स्ट संदेश भेजे जाएंगे, जिन्हें अपने संबंधित परिवारों से संंबंधी डाटा को सही करने या अपडेट करने के लिए अपने निकटम शिविर में जाने के लिए एक या एक से अधिक हस्तक्षेप की आवश्कता होती है। अधिक जानकारी के लिए संबधित बीडीपीओ व नगर पालिका सचिव के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन 31 तक

ये भी पढ़ें :  एसडीएम हर्षित कुमार ने किया राशन डिपो का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook