• अटल भूजल योजना से कृष्णावती नदी में अटेली नहर के एस्केप से छोड़ा जा रहा पानी
  • बडकोदा, नीरपुर और नूनीअव्वल के ग्रामीणों को हो रहा फायदा
  • जलस्तर में 7 से 8 फुट तक हुआ सुधार

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अटल भूजल योजना का जिला महेंद्रगढ़ में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। अटेली नहर से एस्केप द्वारा कृष्णावती नदी में भूजल रिचार्ज के लिए काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इस योजना के आसपास के गांव में जल स्तर में काफी सुधार हुआ है। लगभग 30 लाख रुपए से तैयार इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए आज सिंचाई विभाग और अटल भूजल योजना के टीम ने कार्य स्थल का दौरा किया।

30 लाख की धन राशि हुई खर्च

केंद्र सरकार ने गिरते भूजल जल की समस्या को देखते हुए भारत के सात राज्यों को अटल भूजल योजना में शामिल किया है। योजना में शामिल हरियाणा के 14 जिले में से महेंद्रगढ़ एक महत्वाकांक्षी जिला है। भूजल के ज्यादा दोहन के कारण महेंद्रगढ़ जिला डार्क जोन ( अति शोषित ) में आ गया है। इसका प्रभाव यहां के जलभृत ( एक्विफर जहां भूजल एकत्रित होता है ) पर हुआ है। अटल भूजल योजना के तहत महेंद्रगढ़ में भूजल की मात्रा बढ़ाने के लिए कार्य चल रहे है। महेंद्रगढ़ जिले में अटल भूजल योजना के तहत अटेली नहर से एस्केप द्वारा कृष्णावती नदी में भूजल रिचार्ज के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। अटल भूजल योजना के तहत इस काम पर 30 लाख की धन राशि खर्च हुई है।

जलस्तर में 7 से 8 फुट तक हुआ सुधार

योजना के तहत सिंचाई विभाग द्वारा नदी को 1700 फिट की लंबाई में खोदा गया है। साथ ही एस्केप का नवीनीकरण भी किया गया है। इसके अलावा चार पुल का निर्माण भी किया गया है। जिस क्षेत्र में नहर के द्वारा पानी को छोड़ा गया है उसमें पानी की गहराई काफी है उसे सात से आठ फीट तक बढ़ाया गया है। नदी में नहर के द्वारा पानी छोड़ने के बाद बडकोदा, नीरपुर और नूनीअव्वल के ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ है। ग्रामीण विभाग द्वारा किए गए कार्यो से काफी खुश हैं। साथ ही इस कार्य की वजह से भूजल स्तर में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। सिंचाई विभाग और अटल भूजल योजना के टीम ने इन कार्यों का जायजा लिया। टीम में सिंचाई विभाग से अशोक यादव (एसडीओ), सतीश कुमार (कनिष्ठ अभियंता) अटल भूजल योजना से तुषार तांबेकर (आयईसी एक्सपर्ट) रोहित शुक्ला (ग्राउंड वाटर एक्सपर्ट) और जतिन (ग्रामीण) के साथ और भी लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें : जगन्‍नाथ मंदिर में स्‍वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

ये भी पढ़ें : दो अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : चाकू की नोक पर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गांव भाटला में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव का माहौल

 Connect With Us: Twitter Facebook